23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ धुलाई के साथ बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

हाथ धुलाई के साथ

बायसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय मल्हरिया में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. इसके तहत बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया गया. बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य मुख्यालय द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करने में शिक्षकों ने खूब तत्परता दिखाई. कन्या मध्य विद्यालय मल्हरिया में नोडल शिक्षिका संयुक्ता कुमारी ने बच्चों को बताया कि संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोना जरूरी है. साथ ही साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है. कन्या मध्य विद्यालय मल्हारिया में सभी बच्चे नियमित रूप से बाल संसद एवं मीना मंच के बच्चों की सहायता से साबुन से हाथ धुलाई करते हैं और शॉप बैंक में साबुन दान भी करते हैं .प्रधानाध्यापक धमेंद्र कुमार ने बताया कि यदि आप लोग नियमित रूप से खाने के पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ की धुलाई करते हैं तो कोई बीमारी आपको नहीं होगी. बच्चों को अपने-अपने घरों में भी साबुन से हाथ धोने को कहा गया, साथ ही साथ हाथ धुलाई जागरूकता के लिए एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसे विद्यालय के नोडल शिक्षिका संयुक्ता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर यूनिसेफ के वास कंसलटेंट कर्मवीर कुमार, फिया फाउंडेशन की केशव कुणाल, युगल किशोर,मध्य विद्यालय मल्हारिया की शिक्षिका संयुक्ता कुमारी,दीप अनामिका,कांती कुमारी, रीना सिन्हा, शोभा कुमारी, जनार्दन प्रसाद, विजिया कुमारी,राज दुलारी, निधी, इंदु कुमारी एवं शफिना, मोहम्मद मुसब्बीर आलम आदी मौजूद थे. फोटो. 16 पूर्णिया 6- हाथ धुलाई का शपथ लेते शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें