पर्व पर ही नहीं, दैनिक जीवन का हिस्सा हो साफ सफाई : डॉ एके गुप्ता

स्वच्छता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 5:38 PM
an image

ग्रीन पूर्णिया ने ततमा टोली स्थित पोखर पर चलाया स्वच्छता अभियान

पूर्णिया. लोक आस्था का महापर्व छठ 5 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा. ग्रीन पूर्णिया की टीम ने भी पर्व से पहले त्योहार की तैयारी में अपनी अहम भूमिका निभाई. ग्रीन पूर्णिया के सदस्य रविवार की सुबह ततमा टोली पोखर पर छठ घाटों की सफाई करने पहुंचे. सदस्यों ने छठ पोखर के आसपास सफाई की ताकि व्रतियों को अस्ताचलगामी एवं उदयगामी सूर्य को अर्घ देने में समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं ग्रीन पूर्णिया के स्वच्छताग्रहियों ने घाटों की सफाई कर लोगों को एक बार फिर से स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही लोगों से न केवल त्योहार के दौरान बल्कि अन्य दिनों में भी साफ-सफाई अपनाने की बात कही. ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ पर्व के दौरान ही नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता की आदत न केवल हमारे आसपास को स्वच्छ रखती है, बल्कि हमें कई बीमारियों से भी बचाती है. इस दौरान डॉ. एके गुप्ता ने लोगों से छठ पर्व के बाद घाटों को साफ रखने को कहा. डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छठ के पूर्व हम जिस प्रकार घाटों की सफाई करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें त्योहार के बाद भी घाटों को साफ रखना चाहिए. उन्होंने लोगों को छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी है. घाट की सफ़ाई में गौतम भौमिक, अजय कांत झा, मनोहर दास, प्रदीप अग्रवाल, पंकज, ज्ञान शंकर, सोपल साह, स्वीटी, संजीव, अमिता, दीपक, जावेद, भारत, आलोक लोहिया, सोनू, राहुल, लता, उषा, सपना, अशोक मिश्रा, अभिजीत, संतोष, रूबी, सक्षम, पूजा और रवींद्र आदि ने साथ दिया.

फोटो -3 पूर्णिया 6- छठ घाट की सफाई के मौके पर ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों के साथ डॉ. एके. गुप्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version