सीएम से लेकर पीएम व विपक्ष सिर्फ मेरे पीछे पड़े : पप्पू यादव
इस बार का लोकसभा चुनाव सीमांचल-कोशी और बिहार का इतिहास लिखेगा
पूर्णिया. पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने वोट देने के बाद कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव सीमांचल-कोशी और बिहार का इतिहास लिखेगा. पूरी दुनिया पूर्णिया को देख रही है. यह देन पूर्णिया की जनता का है. आज वायनाड से लेकर कई जगह चुनाव है, लेकिन पूरा देश पूर्णिया को देख रहा है. इतने नफरत इतनी गंदी राजनीति देश से पीएम से लेकर सीएम और विपक्ष एक व्यक्ति को समाप्त करना चाह रही है. एक व्यक्ति को मिटाओ. मतलब यहां जनता के बीच विकास का मुद्दा नहीं था. बस मुद्दा था पूर्णिया का बेटा पप्पू को फिनिश करो. सभी दल के लोग यहां एक हो गये. लेकिन पूर्णिया का हर जाति, हर धर्म और हर दल का वर्कर पप्पू यादव के साथ हो गया. मुझे मारने की लगातार साजिश हो रही है. यहां के विपक्ष का राजा केवल यह चाहता है कि एनडीए जीत जाय, पप्पू हार जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है