पूर्णिया में पर्यटन विकास को मुख्यमंत्री ने दिया नया आयाम

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जगी उम्मीदें

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 5:56 PM

पूर्णिया के विकास को ले कीगई मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जगी उम्मीदें

प्रगति यात्रा में दिखी प्राकृतिक खूबसूरती को संवारने की सीएम की चाहत

पूर्णिया. ऐतिहासिक धरोहरों को संजोए पूर्णिया में अब पर्यटन विकास को नया आयाम मिलेगा. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पिछले कई दशकों से पर्यटन क्षेत्र के विकास की बाट जोह रहे पूर्णियावासियों की न केवल उम्मीदें जगी हैं बल्कि यह भरोसा भी बढ़ा है कि उनकी इन उम्मीदों को बहुत जल्द मुकाम मिलेगा. हालांकि कतिपय धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का कुछ काम पहले भी हुआ है पर प्रगति यात्रा की घोषणाओं में धार्मिक स्थलों के विकास के साथ प्राकृतिक खूबसूरती को संवारने की चाहत की झलक मिल रही है.

गौरतलब है कि असम के बाद देश का दूसरा कामाख्या मंदिर पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड में अवस्थित है. इस मां कामाख्या देवी मंदिर में प्रतिवर्ष बड़ा मेला का आयोजन होता है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषणा की. समझा जाता है कि इससे तीर्थस्थल के रुप में इस इलाके के विकास को नयी गति मिलेगी. इसी तरह मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी घोषणाओं में मां पूरणदेवी मंदिर को भी शामिल किया. मंदिरों के शहर पूर्णिया सिटी में स्थापित पुरणदेवी मंदिर वन देवी भी कहा जाता रहा है. पटना की पटनदेवी की तरह यहां भी देवी जागृत मानी जाती हैं. यहां रोजाना दूर-दराज के भक्तों की भीड़ जुटती है.

मुख्यमंत्री ने मां पूरणदेवी मंदिर परिसर जाने के लिए एसएच 60 से सीधा मंदिर गेट तक रोड के निर्माण तथा मंदिर परिसर के अंदर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकीय सुविधाओं के विकास किए जाने की घोषणा की जिसकी उम्मीद लोग सालों से बनाए हुए थे. काझा कोठी को मिथिला हाट के रुप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा से यह भरोसा मजबूत हुआ है कि आने वाले दिनों में पूर्णिया देश के पर्यटन विकास के मानचित्र पर दिखेगा. जिस कंसेप्ट को लेकर यह घोषणा की गई है उससे यह उम्मीद बंधी है कि यहां न केवल पूर्णिया की परंपरा बल्कि कोसी-पूर्णिया की कला-संस्कृति की झलक भी मिलेगी. कोशिश की जा रही है कि इस हाट में कोसी-पूर्णिया की संस्कृति से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध हों. इसके तैयार हो जाने से पूर्णिया तथा आसपास के लोगों को मनोरंजन तथा एडवेंचर के लिए एक बेहतरीन स्थान उपलब्ध होगा. यहां मनोरंजन के साथ विरासत का अनूठा गठजोड़ रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version