सीएम ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का किया अवलोकन

काझा कोठी प्रांगण

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:21 PM

सीएम दौरा फाइल- 03

मुख्यमंत्री ने काझा कोठी प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के लाभुकों को चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया.जिले में बढ़ते लघु उद्योगों एवं यहां तैयार की गयी सामग्रियों को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चाय, मखाना और ड्रैगनफ्रूट उत्पादक किसानों की हौसला अफजाई भी की. इसी क्रम में उन्होंने वहां लगाए गये काउंटरों पर जाकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया. श्री कुमार ने जीविका दीदियों से मिलकर उनका भी हाल जाना साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच हेल्थकार्ड, बासगीत पर्चा तथा राशि वितरित किये. मुख्यमंत्री ने काझा कोठी के प्रांगण में पौधा रोपण किया. इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधिओं एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को मखाना की बड़ी माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

45.13 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

काझा कोठी परिसर में ही मुख्यमंत्री ने कुल 45.13 करोड़ की लागत से जानकीनगर, बडहरा, टीकापट्टी, सरसी, रुपौली, चम्पानगर एवं रेल पीपी बनमनखी सहित सात थाना भवनों एवं आउट हाउस तथा एक क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने यादगार के तौर पर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए काझा कोठी परिसर में पौध रोपण भी किया. सम्पूर्ण आयोजन में जिले की उपलब्धि से मुख्यमंत्री को रूबरू कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में उत्पादित एवं तैयार की गयी विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई थी. इनमें उद्योग विभाग, कृषि विभाग, जीविका सहित डिजिटल तकनीक व उन्नयन लाइव क्लास के भी मॉडल प्रस्तुत किये गये थे.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक भी थे उपस्थित

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इंटरप्रेनियोर्स भी विशेष रूप से अपने उत्पादों के साथ काउंटर पर मौजूद थे. रेडीमेड कपड़ों के निर्माता और उसके कारोबारी अमारी कुकरोन के नूर आलम ने बताया कि उन्होंने 2022 से रेडीमेड कारोबार की शुरुआत की और अब सालाना 56 लाख का टर्नओवर कर रहे हैं. जबकि रामदेली पूर्व, जलालगढ़ के लॉ ग्रेजुएट मिन्हाज जो पिछले तीन वर्षों से वाशिंग पाउडर के निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से ऋण लेकर शुरू किये गये वाशिंग पाउडर निर्माण कार्य के बाद अब उनका व्यापार 40 लाख रूपये सालाना के टर्नओवर तक पहुंच चुका है. स्थल पर उद्योग विभाग ने अनुदानित दरों पर उपलब्ध विभिन्न उद्योगों के मशीनों की भी प्रदर्शनियां लगाई थीं.

कृषि उत्पादों में जिले में उत्पादित चाय सबके कौतुहल का केंद्र रही

लगाई गयी प्रदर्शनी में जिले में उत्पादित कृषि आधारित अनेक वस्तुएं थीं जिनमें बांस, मखाना, ड्रैगन फ्रूट, सत्तू, बेसन, आटा, सरसों तेल, रंग बिरंगे बेकरी प्रोडक्ट, भुजिया, दालमोट वगैरह. लेकिन प्रदर्शनी में रखी गयी जिले के बैसा प्रखंड में उत्पादित चाय बगान की हरी हरी पत्तियां लोगों के आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बनी रहीं. जिले में चाय उत्पादन को लेकर भी लोग चाय की हरी पत्तियों को बार बार हाथो में लेकर उसका मुआयना करते दिखे. बैसा प्रखंड निवासी चाय उत्पादक अब्दुल कैयुम ने बताया कि चार साल पूर्व उन्होंने 10 एकड़ जमीन पर चाय की खेती शुरू की थी अब प्रति माह 25 से 30 क्विंटल चाय की तुडाई होने लगी है.

बांटे गये स्वास्थ्य कार्ड व चेक

इस दरम्यान काझा रामटोला, वार्ड संख्या 11 के पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया जिनमें सुखिया देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, रेणु देवी, रोशन कुमार शामिल रहे. वहीँ कुछ लोगों को बसोबास के लिए बासगीत पर्चे भी प्रदान किये गये जबकि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन के तहत विवाहित जोड़े को एक लाख की राशि का चेक भी प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version