13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद: मुख्यमंत्री नये साल में पूर्णियावासियों को देंगे नयी सौगात

प्रशासनिक तैयारियां हुई तेज

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां हुई तेज पूर्णिया. आगामी 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. पूरा महकमा तैयारी में जुटा है. समाहरणालय परिसर से लेकर के.नगर प्रखंड के मजरा पंचायत में माता कामाख्या देवी मंदिर परिसर में तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नये साल में पूर्णियावासियों को नयी सौगात देंगे. हालांकि अभी तक सीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. लेकिन अबतक की जानकारी के अनुसार, प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 27 जनवरी को सर्वप्रथम केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत में माता कामाख्या देवी मंदिर परिसर आयेंगे. वहां पूजा अर्चना के बाद कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके बाद हेलीकाप्टर से चूनापुर हवाई अड्डे का जायजा लेंगे. इसके बाद मधुबनी-बनभाग रोड में भुतहा मोड़ से कसबा फोरलेन तक प्रस्तावित सड़क का जायाजा लेंगे. रंगभूमि मैदान में स्पोट्रस स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स की भी नींव डालने की संभावना है. इसके बाद सीएम समाहरणालय में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के निर्धारित बैठक के निमित्त समाहरणालय को सम्पूर्ण रूप से सजाया संवारा जा रहा है. चारो ओर से रंग-रोगन के साथ- साथ अन्दर की सडक, बाग़ बगीचे में रंग बिरंगे फूल करीने से कटिंग किये पौधे और बिलकुल करीने से रखे गमलों में साज सज्या के पौधे अन्दर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. दूसरी ओर सुरक्षा इंतजामों में चारो ओर लगे सीसीटीवी कैमरों के कटे टूटे तारों, बिजली की वायरिंग को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. समाहरणालय की चहारदीवारी पर उकेरे गये हैं मिथिला पेंटिंग्स समाहरणालय में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यालय के चारो ओर की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग के जरिये आम लोगों को कलात्मकता के साथ साथ काफी बड़ा सन्देश देने का भी प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है. एक ओर जहां समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दोनों ओर राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र अंकित है तो साथ ही राष्ट्रीय पुष्प कमल भी बनाये गये हैं वहीं स्वच्छता और साफ़ सफाई पर केन्द्रित तस्वीरों के माध्यम से साफ़ रहने के महत्व और प्रयासों को समझाया गया है. जबकि राम और कृष्ण की आकृति तैयार कर कलाकार ने इंसानी रिश्तों में प्रेम और सद्भाव की सीख दी है. मीटिंग हॉल को दिया जा रहा है बेहद आकर्षक लुक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस कक्ष में बैठक करने वाले हैं उस कक्ष की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि इस मीटिग हॉल का कुछ समय पूर्व से ही रिनोवेशन का काम चल रहा था लेकिन नए वर्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर इसे बेहतरीन लुक दिया गया है. इस मीटिंग हॉल में करीब 150 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके इंटीरियर डेकोरेशन भी बेहद खूबसूरत हैं. इनमें चारो ओर इकोस्टीक पैनल लगाये गये हैं साथ ही छत में फेब्रिक सीलिंग और रोशनी से खुले आसमान का दृश्य बनाया गया है. सम्पूर्ण साउंड प्रूफ इस मीटिंग हॉल में एलइडी के अलावा स्मार्ट पैनल और स्पीकर्स भी लगे हैं. वहीं मीटिंग के दरम्यान उपस्थित लोगों से संवाद के लिए टेबल पर माइक भी लगाए जा रहे हैं. रंगभूमि में खिलाड़ियों के साथ करेंगे संवाद प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार रंगभूमि मैदान आने की संभावना है जहां विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ियों से सीधे संवाद करेगें. संवाद में विभिन्न खेल से जुड़े करीब 40 खिलाड़ी शामिल होगें. संवाद कार्यक्रम में ही सीएम एक साथ कई सौगात देने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक खेल कम्पलेक्स के साथ-साथ स्वीमिंग पुल बनाये जाने का प्रस्ताव है. सीएम के आगमन को लेकर यहां जोरशोर से तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें