सीओ ने राइस मिल का किया औचक निरीक्षण
भवानीपुर

भवानीपुर. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव के दिशा निर्देश पर खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024- 25 अंतर्गत राइस मिलों से धान की मात्रा एवं प्राप्त चावल की गुणवत्ता की भौतिक सत्यापन को लेकर अंचलाधिकारी ईशा रंजन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. सुश्री रंजन ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत दुर्गा भवानी मां एग्रो प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया गया. मिल मालिक से धान से लेकर चावल निर्माण से संबंधित सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच की. अंचलाधिकारी ने बताया कि मिल में उपलब्ध एफ आर की मात्रा में कमी पाई गई .जांच में पायी गयी विसंगतियों का प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को भेज दी गयी है. साथ ही मिल मालिक को व्यक्तिगत सुरक्षा करण, खतरों का पता लगाना और प्रबंधन और सुरक्षित कार्य प्रक्रियाओं का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. काफी संख्या में मजदूर काम करते हैं. उनकी सुरक्षा अति आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है