सीओ ने जिला को भेजी कटाव पीड़ितों की रिपोर्ट
ज्ञानडोव वार्ड 7 व 8 का मामला
ज्ञानडोव वार्ड 7 व 8 का मामला अमौर. अमौर प्रखंड के ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 के डेढ़ दर्जन कटाव प्रभावित परिवारों को सीओ ने प्लास्टिक शीट दिया. सीओ सुधांशु मधुकर ने बताया कि ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 के कटाव प्रभावित परिवारों के बीच प्लास्टिक सीट का वितरण किया गया है एवं प्रभावित परिवारों की रिपोर्ट जिला भेज दी गयी है. प्रभावित परिवारों में मेहरून निशां, मैमुन निशां, एफराहीम, इमतियाज आलम, शायक आलम, शबनम आरा, इमरान फैजी, सालैहा, नौशाद आलम, रमैजा, अनवारुल हक वार्ड-03, फिरोज आलम, तबरेज आलम, अताउर्रहमान वार्ड 07 , मुबस्सीर आलम को अंचल नाजिर ने विधायक प्रतिनिधि आजम रब्बानी की उपस्थिति में प्लास्टिक शीट दिया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आजम रब्बानी ने बताया कि सभी कटाव प्रभावित की सूची जिला को अंचल प्रशासन द्वारा भेज दी गयी है. जल्द ही प्रभावित परिवारों के बीच सरकारी राहत मुहैया करा दी जाएगी. फोटो. 6 पूर्णिया 23- कटाव प्रभावित परिवार को मिला प्लास्टिक शीट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है