कटाव से प्रभावित गांवों को सीओ ने लिया जायजा, बोले- पीड़ितों को मिलेगा जीआर अनुदान

पीड़ितों को मिलेगा जीआर अनुदान

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:58 PM

प्रतिनिधि, अमौर.अंचल पदाधिकारी सुधांशु मधुकर ने अमौर प्रखंड क्षेत्र के नदी कटाव से प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा कर कटाव की स्थिति का जायजा लिया .सीओ ने बताया कि उन्होने कटाव प्रभावित मल्हाना, बेरबन्ना, मीरटोला महेश बथनाहा, चनकी, सिमलवाड़ी नगड़ा टोला, मोदी टोला, बागबाना, सुरजापूर, भागताहीर, भाग सहरूला, रंगामाटी महादलित चोला, फरीरटोली बनगामा, गेरिया आदि गांव का दौरा किया है जहां कनकैयी महानंदा, पड़वान, बकरा , दास नदी के कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित हुए हैं . उन्होंने नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को अश्वासन दिया कि सभी कटाव से विस्थापित परिवारों को जीआर अनुदान राशि से लाभान्वित किया जायेगा. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को नदी कटाव से प्रभावित परिवारों को चिह्नित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है .वैसे व्यक्ति जिसका घर नदी में कट चुका है, लेकिन सूची में नाम नहीं है तो उसे जोड़ने का निर्देश दिया .उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी वास्तविक लाभुक छूटना नहीं चाहिए. सभी पीड़ित कटाव प्रभावित परिवार को लाभ दिया जाएगा. प्रखंड में कटाव पीड़ित में अबतक 132 परिवार चिह्नित अंचल पदाधिकारी सुधांशु मधुकर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार अमौर प्रखंड क्षेत्र में अब तक 132 परिवार नदी कटाव से विस्थापित होने की सूचना प्राप्त हुई है.इसमें हफनिया पंचायत में 38, खाड़ी महीनगांव पंचायत में 12, ज्ञानडोव पंचायत में 30, तालबाड़ी पंचायत में 11, रंगरैया लालटोली पंचायत में 06, डौहुआबाड़ी पंचायत में 17, बरबट्टा पंचायत में 04, हरीपूर पंचायत में 08 परिवार नदी कटाव से विस्थापित हुए हैं . इसमें पक्का मकान, कच्चा मकान व झोपड़ी शामिल हैं . इसकी सूची तैयार कर उसका भौतिक सत्यापन कर लिया गया है . कटाव प्रभावित सभी परिवारों को तत्काल प्लास्टिक शीट उपलब्ध कराया गया है और रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गयी है. स्वीकृति मिलने पर कटाव पीड़ितों को जीआर अनुदान की राशि से लाभान्वित किया जायेगा . फोटो. 28 पूर्णिया 24,25- अमौर क्षेत्र में नदी कटाव का कहर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version