ठंड ने बढ़ा दी है नौनिहालों की परेशानी, कम पड़ रहे अस्पताल में बेड
कम पड़ रहे अस्पताल में बेड
सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी की बढ़ी शिकायत
जीएमसीएच बच्चा वार्ड में लगाये गये एक्सट्रा बेड
05 वर्ष तक के बच्चों को अब ज्यादा सता रहा रोग
25 बच्चे औसतन रोजाना वार्ड में किये जा रहे भर्ती
पूर्णिया. जिले में बढ़ती ठंड ने छोटे बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी की समस्या को लेकर हर दिन नौनिहालों का आना लगा हुआ है. भर्ती होने वालों में छोटे बच्चों से लेकर लगभग 5 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं. हर दिन 20 से 25 बच्चे वार्ड में भर्ती किये जा रहे हैं हालात इन दिनों ऐसे बने हैं कि बच्चा वार्ड के सभी बेड फुल हैं. वहीं वार्ड में अतिरिक्त बेड के अलावा बरामदे पर भी लगे बेड पर बच्चों का इलाज चल रहा है. आलम यह है कि वार्ड के अन्दर एक्स्ट्रा बेड लगाकर उसकी संख्या बढ़ाई गयी है. दूसरी ओर ओपीडी में भी बड़ी संख्या में छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी की शिकायत को लेकर हर दिन बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों बदलते मौसम और बढ़ती ठंड से किसी का भी स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है ख़ास कर वैसे बच्चों में जिनमें रोगरोधी क्षमता का अभाव है. पीडियाट्रिशियन का कहना है कि वैसे लोग जिन्हें पहले से सर्दी खांसी की शिकायत है उनके संपर्क में आने से छोटे बच्चों में इन्फेक्शन फैलने का खतरा ज्यादा रहता है.
एहतियातन सलाह
बच्चे को समय के अनुसार गर्म कपड़े अवश्य पहनायें भोजन पौष्टिक, ताजा और गर्म खिलायें. पानी गर्म ही पिलायें डायरिया की स्थिति में ओआरएस घोल लगातार देते रहेंबच्चों को सर्दी खांसी प्रभावित लोगों के संपर्क से बचाएं जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र अथवा नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेंबोले चिकित्सक
इस मौसम में सावधानी की जरुरत है सुबह और शाम बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, संक्रमित लोगों से परहेज करें. इस मौसम में कोल्ड डायरिया का भी इन्फेक्शन फ़ैल सकता है. डायरिया होने पर ओआरएस का घोल देते रहना है और स्थिति को देखते हुए शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा किसी चिकित्सक को दिखाएं. डॉ प्रेम प्रकाश, पीडियाट्रिशियन, जीएमसीएचफोटो – 4 पूर्णिया 5- जीएमसीएच स्थित बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है