ध्वजारोहण के लिए डाक घर से लीजिये तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकारी कार्यालय व निजी संस्थानों में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:59 PM

पूर्णिया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकारी कार्यालय व निजी संस्थानों में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. आम और खास सभी इस अभियान से जुड़ रहे हैं. इस अभियान में डाक विभाग भी शामिल है. प्रधान डाकघर ने तिरंगे की बिक्री शुरू कर दी है. सोमवार को प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक से लेकर पोस्टमास्टर व कर्मियों ने हाथ मे तिरंगा झंडा लिए लोगों से तिरंगा खरीदने की अपील की. हेड पोस्टमास्टर अवधेश कुमार मेहता ने बताया कि अभी 4 हजार पीस तिरंगा उपलब्ध कराये गए हैं वह भी सस्ते दर पर. डाकघर में मात्र 25 रुपये में ही लोगों को झंडे मिल रहे हैं. पोस्टमास्टर श्री मेहता ने बताया कि प्रधान डाकघर में झंडे की बिक्री के लिए दो काउंटर बनाये गए हैं. एक डाकघर कार्यालय में और दूसरा डाकघर परिसर में काउंटर बनाये गए हैं. इस बाबत पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के सभी छोटे बड़े डाकघरों में तिरंगा झंडा 25 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक्री के लिए उपलब्ध है. सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को अमली जामा पहनाने के लिए डाक विभाग के माध्यम से झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां से पूर्णिया व अररिया के सभी डाकघर को झंडे उपलब्ध कराए गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version