14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के दौरे को लेकर समाहरणालय परिसर चकाचक

मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन से पूर्व जिला समाहरणालय परिसर में सभी विभागीय भवनों के रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है.

पूर्णिया. मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन से पूर्व जिला समाहरणालय परिसर में सभी विभागीय भवनों के रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है. जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, विकास भवन, भू अभिलेख आदि भवनों के रंग रोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है. समाहरणालय परिसर के सड़क का भी कालीकरण करने के साथ साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. विकास भवन के सामने स्थित पोखर की सफाई की गयी. यहां के सभी सीढ़ियों की पुताई की गयी है. इसके अलावा जिला सभागार को आधुनिकीकरण कर उसे नये रूप में तैयार किया जा रहा है. यहां लगे जेनरेटर व उसके रूम का काम लगभग पूरा हो चुका है. समाहरणालय परिसर के भवनों के उपर लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके वायर को दुरुस्त किया जा रहा है. सभी कार्यालय के कक्षों को सुसज्जित किया जा रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी बिजली के कार्यों पर नजर जमाये हुए है. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी कार्यालय में रंग रोगन का काम अंतिम चरण पर है. यहां परिसर की साफ सफाई के साथ परिसर के गार्डेन को फूलों से सजाया जा रहा है. समाहरणालय परिसर में लगे सरकारी योजनाओं के बोर्ड बदले गये हैं. प्रगति यात्रा के क्रम में आगामी 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया आ रहे हैं. फोटो-20 पूर्णिया 18- विकास भवन स्थित पोखर का किया जा रहा रंग रोगन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें