वित्तीय आधार पर छात्रावास बंद करने का निर्णय वापस ले महिला कॉलेज

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में छात्र राजद की अध्यक्ष नैंसी मीनू ने प्रधानाचार्या को आवेदन देकर मांग की है कि वित्तीय आधार पर छात्रावास को बंद करने का निर्णय वापस लिया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:27 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में छात्र राजद की अध्यक्ष नैंसी मीनू ने प्रधानाचार्या को आवेदन देकर मांग की है कि वित्तीय आधार पर छात्रावास को बंद करने का निर्णय वापस लिया जाये. आवेदन में बताया कि छात्रावास में कार्यरत कर्मियों के वेतन की समस्या आ गयी है. छात्र राजद की पूर्णिया महिला महाविद्यालय अध्यक्ष नैंसी मीनू ने बताया कि विवि मुख्यालय में छात्राओं के लिए एकमात्र पूर्णिया महिला महाविद्यालय में छात्रावास की व्यवस्था है. छात्रावास का भवन भी रहने लायक है. बिहार शिक्षा के मामलों में वेलफेयर स्टेट है. इसलिए वित्तीय आधार पर छात्रावास को बंद करने का निर्णय वापस लेना चाहिए. इस मौके पर छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि छात्रावास के लिए बजट तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का प्रावधान है. विश्वविद्यालय से भेजे प्रस्ताव पर राज्य सरकार से इस मद में राशि प्राप्त होती है. करीब 30 छात्राओं के रहने के बावजूद छात्रावास को बंद करने का निर्णय वापस लेने की जरूरत है. मौके पर रुची कुमारी भी उपस्थित रही. फोटो. 13 पूर्णिया 14- प्रधानाचार्या को आवेदन देते छात्र राजद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version