एआइसीटीइ एप्रूवल के बाद ही कॉलेज ले पायेंगे नामांकन : वीसी

कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में उन्होंने स्वयं इस मसले को रखा

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 5:55 PM

पूर्णिया. एआइसीटीइ एप्रूवल के बाद ही वोकेशनल कोर्सेस में बीबीए व बीसीए में कॉलेज नामांकन ले पायेंगे. वोकेशनल कोर्सेस को लेकर ऊहापोह के बीच पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने यह स्पष्ट किया है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में उन्होंने स्वयं इस मसले को रखा. मगर उच्च शिक्षा विभाग ने वोकेशनल कोर्स के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अनुमोदन को जरूरी बताया है. उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के आलोक में पूर्णिया विवि ने निर्णय लिया है कि जो भी कॉलेज एआइसीटीइ एप्रूवल प्राप्त करेंगे, उन्हीं कॉलेज में वोकेशनल में दाखिले की प्रक्रिया पूर्णिया विवि करेगा. संबंधित कॉलेजों से इस बारे में फीडबैक मंगाया जा रहा है. इसके आधार पर देखा जायेगा कि किन कॉलेज ने एआइसीटीइ एप्रूवल हासिल किया है. फिर उसके बाद नामांकन को लेकर आवश्यक कदम उठाया जायेगा. बीबीए और बीसीए को संचालित रखने के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की ओर से एआइसीटीइ एप्रूवल की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यह जानकारी देते हुए पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने बताया कि एआइसीटीइ एप्रूवल के लिए पैन हासिल कर लिया गया है. सेंट्रल एप्रूवल हो गया है, स्टेट एप्रूवल की प्रक्रिया आखिरी स्टेज में है. पेमेंट के स्टेज पर प्रक्रिया आ गयी है. प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जो सीएनडी कोर्स संचालित है, उसके लिए एआइसीटीइ एप्रूवल की जरूरत नहीं है.

पूर्णिया कॉलेज को पैन और स्थापना दिवस का फेर :

पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएल वर्मा ने बताया कि बीबीए व बीसीए कोर्स संचालित करने के लिए एआइसीटीइ में ऑनलाइन अप्लाइ की कोशिश की गयी. हालांकि पैन का अभाव है. जबकि स्थापना दिवस का अधिकृत दस्तावेज जरूरी है जिसके लिए काफी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स पर अलग से भूमि आवंटन भी दर्शाने की प्रक्रिया है. इन तकनीकी मसलों के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है.

डीएस कॉलेज कटिहार ने की प्रारंभिक प्रक्रिया :

डीएस कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीसीए कोर्स के लिए एआइसीटीइ एप्रूवल को लेकर प्रारंभिक प्रक्रिया की गयी है. इस बीच उम्मीद की जा रही थी कि एआइसीटीइ एप्रूवल से कॉलेज को छूट मिल जाये. ऐसी संभावना क्षीण होने पर एआइसीटीइ एप्रूवल लेने की कवायद तेज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version