Loading election data...

दुर्गापूजा व छठ में घर आना होगा आसान, चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 6:32 PM

पूर्णिया. गणेश महाचतुर्थी के बाद से त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. मगर, इस बार बहुत चिन्ता की बात नहीं. दूर्गापूजा व छठ-दिवाली में घर आने में परदेशी बाबुओं को दिक्कत नहीं होगी. एनएफ रेलवे ने त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही खास इंतजाम कर लिया है. रेलवे ने गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस इलाके में पूजा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से और पूर्णिया जंक्शन होते हुए जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल तक अप और डाउन तीन फेरे चलेगी. इसमें दो एसएलआर सहित 21 कोच होंगे. इससे 1352 किलोमीटर का सफर दो दिन में तय किया जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल से 29 अक्टूबर और 5 तथा 12 नवंबर को रात्रि 11.45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन लगभग 24 घंटे में खगड़िया पहुंचेगी जबकि पूर्णिया सुबह तीन बजे और जोगबनी सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी. कुल सफर 29 घंटा 35 मिनट में तय किया जा सकेगा. इसी तरह जोगबनी से 31 अक्टूबर और 7 एवं 14 नवंबर को जोगबनी सी सुबह 9 बजे खुलेगी और 31 घंटा पांच मिनट का सफर तय कर 4.5 बजे शाम में आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. खास बात यह है कि आनंद विहार से तीनों दिन स्पेशल ट्रेन मंगलवार को खुलेगी जबकि जोगबनी से तीनों दिन गुरुवार को ट्रेन का सफर शुरू होगा. गौरतलब है कि पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल के हजारों लोग दिल्ली और आस पास के राज्यों में नौकरी करते हैं. इस तरह के सभी नौकरीपेशा लोग दशहरा, दीवाली और छठ में अपने गांव और घर लौटते हैं मगर ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण काफी फजीहत उठानी पड़ती है. इस साल रेलवे ने परदेशी बाबुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा है. यह अलग बात है कि बाहर रहने वाले लोगों की संख्या के मुकाबले तीन फेरा लगाने वाली स्पेशल ट्रेन नाकाफी मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version