480 बोरी गेहूं की कालाबाजारी को ले आयुक्त ने दिये जांच के आदेश

शिकायत पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे ने गंभीरता से लिया

By Prabhat Khabar Print | June 7, 2024 7:41 PM

पूर्णिया. गरीबों के लिए आवंटित गेहूं की कालाबाजारी किये जाने संबंधी शिकायत पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह ने आयुक्त से भेंटकर स्मार पत्र दिया था. दिये गये स्मार पत्र में कहा गया है कि विगत 28 अप्रैल एवं 30 अप्रैल 2024 को जलालगढ़ रैक प्वाइंट से चार ट्रैक्टर गरीबों का गेहूं बिहार राज्य भंडार निगम गढ़बनैली के लिए निकलता है लेकिन सिर्फ दो ट्रैक्टर ही पहुंचता है. बाकी दो ट्रैक्टर कुल 480 बोरी गेहूं रास्ते से ही गायब कर दिया गया. श्री साह ने इससे संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि एक ही चालान पर दो अलग-अलग तारीख में काटा गया है. श्री साह ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को आवेदन देकर जांच की मांग की गयी थी लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. श्री साह के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने अविलंब जांच के आदेश दिये हैं. फोटो-7 पूर्णिया 30- बमबम साह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version