आयुक्त ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, तेजी लाने का दिया निर्देश बैठक में अनुपस्थित रहने पर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन स्थगित पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे की अध्यक्षता में सोमवार को प्रमंडलीय सभागार में तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजना के कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने लघु जल संसाधन विभाग पीएचईडी,ऊर्जा विभाग, एलएईओ, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, बाढ़ नियंत्रण, राष्ट्रीय उच्च पथ, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इत्यादि के योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. वहीं कार्य में रुचि नहीं रखने वाले संवेदक को रिसेंट करने व जिन कार्यों का इकरारनामा हो गया है, उसे तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग अंचल, पूर्णिया में एकरारनामा/कार्य आदेश निर्गत होने के आठ माह बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसई को त्वरित कार्रवाई करने को कहा. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को यथाशीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, अंचल पूर्णिया के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना को सुचारू ढंग से चलाएं. वहीं आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण अंचल पूर्णिया को कहा कि कटावग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर निरोधात्मक उपाय करें. इसके साथ ही विद्युत अंचल पूर्णिया एवं किशनगंज को स्मार्ट मीटर के कार्य में तेजी करने एवं ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन ससमय करने के साथ विद्युत आपूर्ति को नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा. भवन निर्माण विभाग अंचल पूर्णिया को आवासीय विद्यालय के जर्जर भवन की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में अधीक्षण अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग अंचल पूर्णिया, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंचल पूर्णिया, विद्युत अंचल पूर्णिया एवं किशनगंज, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन अंचल पूर्णिया, ग्रामीण कार्य विभाग अंचल पूर्णिया एवं किशनगंज, भवन निर्माण विभाग अंचल पूर्णिया, पथ निर्माण विभाग अंचल पूर्णिया, महानंदा बाढ़ नियंत्रण अंचल कटिहार तथा बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण अंचल पूर्णिया द्वारा भाग लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है