अनियमितता दूर करने की मांग को लेकर समिति सदस्यों ने दिया धरना

अनियमितता को लेकर प्रखंड परिसर में चल रहा समिति सदस्यों धरना प्रदर्शन प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र की पहल से समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:59 PM

बीकोठी. अनियमितता को लेकर प्रखंड परिसर में चल रहा समिति सदस्यों धरना प्रदर्शन प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र की पहल से समाप्त हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र, प्रखंड प्रमुख रामदेव ऋषि, उपप्रमुख प्रतिनिधि सह समाजसेवी साहिल सौरभ ने सभी समितियों को आश्वस्त किया कि आप सबों के द्वारा उठायी मांगो पर निश्चित तौर पर विचार किया जाएगा. जल्द ही एक बैठक बुला कर उक्त मुद्दे पर सभी विभागों से चर्चा कर कार्यो का निष्पादन कर लिया जाएगा. इससे पहले समिति सदस्यों ने पशु शेड कार्य, निगरानी का अधिकार, आपदा की राशि का समय पर भुगतान , सर्वक्षण के नाम पर अवैध उगाही पर रोक, आंगनबाड़ी आदि विभागों के रवैये की खुलकर आलोचना की. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मुक्तानंद मुक्त,आलोक कुमार,संतोष कुमार,उमेश पासवान, प्रभास मंडल, शंकर ठाकुर, रमेश पासवान,गजेन्द्र पासवान ,मुन्ना मंडल,मनोज रजक, पवन मंडल, बबूल पासवान, बादल ऋषि सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version