आमजन करें पुलिस का सहयोग : थानाध्यक्ष
चंपानगर थानाक्षेत्र
केनगर. चंपानगर थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ परिचय तथा विचार विमर्श को लेकर थाना परिसर में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नवपदस्थापित थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी तथा एसआई पुरूषोत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से की. पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से थानाक्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की . इसमें शराब स्मैक और अन्य नशे के कारोबारी तथ नशा सेवन करने वाले नशेड़ियों के उत्पात एवं चंपानगर बाजार की मुख्य सड़क पर लगने वाले लंबे जाम, स्मैकरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने आदि को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी ने जन-प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती दल थानाक्षेत्र में प्रभावशाली तरीके से बराबर गश्त लगाती रहेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील मेहता, पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम, पूर्व सरपंच सुदिष्ट कुमार सिंह, बनैली स्टेट चंपानगर राज परिवार की मृदुला सिन्हा, नगर पंचायत चंपानगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, समाजसेवी राजेश नाथ पाठक, रामकुमार सिंह, मो रशीद आलम , बाजार संघ अध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे. फोटो –21 पूर्णिया 20- बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी व अन्य स्थानीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है