वित्तीय साक्षरता को लेकर जीविका दीदी के साथ किया संवाद
वित्तीय साक्षरता को लेकर
पूर्णिया. भारतीय रिजर्व बैंक पटना के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों के साथ संवाद किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक पटना से आये अग्रणी विकास अधिकारी संदीप कुमार ने जीविका दीदी से सीधा और खुला संवाद किया. उन्होंने वित्तीय साक्षरता पर भारतीय रिजर्व बैंक के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. मंच संचालन वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा कर रहे थे. जीविका अधिकारी रमेश कुमार ने भी संबोधित किया. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. कार्यक्रम आकाश सीएलएफ क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन, हरदा बाजार में आयोजित किया गया. जीविका एरिया कनिडेटर प्रियंका कुमारी भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई. मनीवाइज केंद्र स्व्धार से आशीष कुमार और अमर कुमार ने भी भाग लिया. फोटो. 29 पूर्णिया 2- कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है