अमौर में 5.75 करोड़ से होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
अमौर
प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड में 05 करोड़ 75 लाख की लागत से 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन 50 गुना 35 मीटर होगा. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राउंड फ्लोर के अलावे दो फ्लोर होगा जिसमें रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था से लेकर लैब, डाक्टरों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य कार्यालय भी संचालित हो सकेगा. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एहतमामुल ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संरचना निगम लि. पटना को आदेश पत्र जारी किया है .इसमें कहा गया है कि पूर्णिया जिले के अमौर में 30 शैय्या वाले एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. 15वें वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2022-23 में 05 करोड़,75 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु राशि अनुमोदित है . जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण चलेगा त तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल अमौर में संचालित होगा. फोटो. 3 पूर्णिया 17-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड रेफरल अस्पताल अमौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है