टीकापट्टी थानाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत की होगी जांच : एसडीपीओ
टीकापट्टी थानाध्यक्ष
रूपौली. टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार के विरुद्ध शिकायतों की एसडीपीओ जांच करेंगे. इस संबंध में धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले को लेकर विभागीय स्तर से फोन से सूचना मिली है. फिलवक्त आवेदन कार्यालय धमदाहा नहीं आया है. आवेदन आते ही पूरे मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट की जायेगी. दरअसल, यह मामला पंचायत सरकार भवन के जमीन के अतिक्रमण को लेकर उपजा है. थानाक्षेत्र के नयानंदगोला गांव के ग्रामीणों ने टीकापट्टी थानाध्यक्ष के विरुद्ध सामूहिक आवेदन एसपी को दिया है. आवेदन में आरोप है कि गांव का सिंटू कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह शराब कारोबार में जेल जा चुका है. जबसे अमित कुमार टीकापट्टी के थानाध्यक्ष बने हैं तब से सिंटू कुमार का खुलेआम बचाव किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि 2 जनवरी को सिंटू कुमार ने गांव के सात लोगों को मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया था. सभी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. उलटे आरोपित सिंटू कुमार ने झूठा मुकदमा कर फंसा दिया. आरोप है कि पीड़ित पक्ष का आवेदन थानाध्यक्ष द्वारा नही लिया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक और महिला थाना में आवेदन दिया है. पुलिस अधीक्षक ने धमदाहा एसडीपीओ को जांच की जिम्मेवारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है