15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग के सभी इंडिकेटर को अगले तीन महीने में करें पूरा : डीडीसी

बायसी एवं श्रीनगर में संचालित कार्यों की समीक्षा

आकांक्षी प्रखंडों में शामिल बायसी एवं श्रीनगर में संचालित कार्यों की समीक्षा

पूर्णिया. जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंडों में शामिल बायसी एवं श्रीनगर में संचालित कार्यों की उपविकास आयुक्त सहिला ने समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा दोनों आकांक्षी प्रखंडों में नीति आयोग के सभी छह इंडिकेटर में शामिल स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं में शामिल यूनिसेफ और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने सभी नीति आयोग इंडिकेटर में होने वाली कमी को अगले तीन महीने में शत प्रतिशत पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा कौशल कुमार, जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोरेंद्र कुमार दास, यूनिसेफ जिला समन्यवक शिवशेखर आनंद, पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड चंदन कुमार सहित संबंधित प्रखंड के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

छह इंडिकेटर पर की विस्तार से चर्चा

:

उप विकास आयुक्त सहिला ने आकांक्षी प्रखंड बायसी और श्रीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग के सभी छः इंडिकेटर पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में डीडीसी द्वारा बताया गया कि आकांक्षी प्रखंड में मुख्य रूप से नीति आयोग के इन छः इंडिकेटर पर ध्यान देने की जरूरत है. इसमें गर्भवती महिलाओं की पहले तीन महीने में एएनसी जांच, आईसीडीएस द्वारा गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध पोषण आहार, प्रखंड जनसंख्या के अनुसार डायबिटीज, हाइपरटेंशन मरीजों की स्क्रीनिंग, मिट्टी नमूना संग्रह लक्ष्य के विरूद्ध तैयार किया गया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड और जीविका कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्ध फण्ड पर बायसी एवं श्रीनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ चर्चा की गयी. डीडीसी द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्धारित लक्ष्य को समय के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.बैठक की शुरुआत में जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार संबंधित इंडिकेटर पर खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे कि उस इंडिकेटर में सुधार हो सके. इससे निर्धारित समय सीमा में आकांक्षी प्रखंड द्वारा लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.फोटो-22 पूर्णिया 1- बैठक को संबोधित करतीं डीडीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें