पूर्णिया. एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल् में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. इस कार्यशाला को दो बैच में संचालित किया गया. इस मौके पर सीबीएसई, पटना के प्रमुख सीओई रवि प्रकाश ने कहा कि एनईपी 2020 एक दूरदर्शी नीति है जिसका उद्देश्य समग्र विकास, समावेशिता, समानता और गुणवत्ता पर जोर देकर भारत की शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाना है. मोलोय सान्याल निदेशक डिपार्मेंट आफ पर्सनल ई ट्रेनिंग न्यू दिल्ली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एनईपी-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यकता आधारित, कौशल आधारित और योग्यता आधारित शिक्षा के अंतर्निहित संदेश को फैलाने के उद्देश्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे. सिटी कोऑर्डिनेटर सह स्थल निदेशक अश्वनी कुमार सिंह प्राचार्य डीएवी पूर्णिया ने कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि विजेता वे नहीं हैं जो कभी असफल नहीं होते, बल्कि विजेता वे हैं जो कभी हार नहीं मानते. अगर आप किसी प्रयास में फ़ेल हो जाएं, तो कोशिश करना न छोड़ें. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार तिवारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है