लेखा परीक्षा पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला परिषद के सभागर में

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 6:58 PM

पूर्णिया. जिला परिषद के सभागर में लेखा परीक्षा पर एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला पंचायत पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं को विषय वस्तु को आत्मसात करने एवं पंचायतों में अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये. प्रशिक्षक अरविंद कुमार,आसिफ एवं बीएएफ फहहमुद्दीन अंसारी अंजुम ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सचिव, लेखाकार और ब्लॉक नाजिर के कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है. कार्यक्रम में व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ सैद्धांतिक सत्र भी शामिल किये गये. इससे प्रतिभागियों को लेखा परीक्षा प्रक्रियाओं की समग्र समझ मिली.डीपीआरसी नोडल दीपक साह ने प्रशिक्षण के मुख्य विशेषताएं के बारे में जानकारी दी. लेखा परीक्षकों को सैद्धांतिक सत्रों के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण को संयोजित करके, प्रतिभागियों को लेखा परीक्षा प्रक्रियाओं की व्यापक समझ प्राप्त हुई, जिससे वे अपने संगठनों में सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य कराधान सिद्धांतों, राजस्व सृजन और प्रभावी वित्तीय प्रबंधन के बारे में उनकी समझ को बढ़ाना था. फोटो- 20 पूर्णिया 21- कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version