profilePicture

पूर्णिया में किडनी मरीजों की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य विभाग ने जतायी चिंता

वर्ल्ड किडनी डे की पूर्व संध्या पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By MUKESH KR SHIRVASTAV | March 12, 2025 6:51 PM
an image

वर्ल्ड किडनी डे की पूर्व संध्या पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित पूर्णिया. जिले में किडनी की विभिन्न समस्याओं से जूझनेवाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह चिंता का विषय है. सरकारी और निजी क्लीनिकों में किडनी रोग में मरीजों की लम्बी कतार तो है ही इसके अलावा जिले में किडनी के कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें औसतन प्रत्येक सप्ताह से लेकर मासिक तौर पर डायलिसिस की जरुरत पड़ती है. निजी क्षेत्र को छोड़ सिर्फ जीएमसीएच में उपलब्ध डायलिसिस सेंटर पर प्रतिदिन करीब 10 से 15 मरीज अपना डायलिसिस करवाने पहुंच रहे हैं. महीने भर में यह आंकडा 300 से 350 तक पहुंच रहा है. इसी कड़ी में लोगों में किडनी रोग और इससे बचाव के लिए जीएमसीएच स्थित डायलिसिस सेंटर पर वर्ल्ड किडनी डे की पूर्व संध्या पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में किडनी मरीजों के साथ साथ उनके परिजन, अस्पताल कर्मी, मेडिकल ऑफिसर सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में लोगों को किडनी रोग, इसके कारण, लक्षण और इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं लोगों से बगैर चिकित्सक से सलाह लिए किसी भी तरह की दवा का सेवन न करने को कहा गया. कार्यक्रम में प्रभावित किडनी मरीजों को आहार विहार और सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताया गया. इस दरम्यान मरीज और उनके परिजनों द्वारा देखभाल और रहन सहन से सम्बंधित सवालों का केंद्र प्रभारी ने जवाब भी दिया. केंद्र प्रभारी, सीनियर इंचार्ज नाज़िश अख्तर ने बताया किडनी की समस्या बेहद ही गंभीर होती जा रही है जिस वजह से हर माह 10 से 12 नये पेशेंट्स यहां डायलिसिस की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां डायलिसिस के लिए कुल 5 संयंत्र लगे हैं. राशनकार्ड धारियों के लिए निःशुल्क व्यवस्था है जबकि सामान्य लोगों के लिए सरकारी दर 1797 रूपये निर्धारित हैं. यहां लोगों को मुफ्त सलाह दी जाती और बीच-बीच में अवेयरनेस का भी कार्यक्रम चलाया जाता है. इसके अलावा स्थानीय तौर पर डॉ. ए. रहमान तथा पटना से डॉ. संतोष प्रकाश द्वारा भी केंद्र का बराबर निरीक्षण किया जाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाज़िश अख्तर, विजय कुमार, राधे श्याम दास, प्रमुख शर्मा, शुभम कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version