16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री जमा खान व देवेंद्र यादव ने सांसद के पिताजी के निधन पर व्यक्त की संवेदना

मंत्री जमा खान व देवेंद्र यादव ने

पूर्णिया. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, चंपानगर स्टेट की बहू मृदुला सिंह, वैशाली जिला के महुआ विधानसभा के राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन, कोसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी संजीव सिंह, सहरसा जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, कोचधमन विधानसभा के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक राम कुमार यादव और बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की. सभी नेताओं ने पप्पू यादव के पूज्य पिताजी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उक्त अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के पूज्य पिताजी एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने समाज के लिए अद्वितीय योगदान दिया. उनका जाना पूरे बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के पूज्य पिताजी कर्मयोगी थे, जिन्होंने अपने जीवन में सदा लोगों की भलाई के लिए काम किया. उनके निधन से समाज ने एक सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया है. प्रतिनिधि अफरोज आलम, राजेश यादव, बबलू भगत, वैश खान, सुड यादव, कुनाल चौधरी, शंकर सहनी, दुर्गा यादव, समिउललाह आदि मौजूद थे. फोटो-25 पूर्णिया 20- मंत्री जमा खान के साथ सांसद 21- पूर्व केद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव के साथ सांसद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें