भवानीपुर. सड़क दुर्घटना में बीते शनिवार को सुपौली पंचायत के वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य अंजरी खातून के पति मोहम्मद नसीम दरगाहा की मौत से बालाबथान गांव में मातम पसरा हुआ है .इस घटना में घायल वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य मो गब्बर साह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. सोमवार को मृतक नसीम के परिजनों को सांत्वना देने जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल , जदयू के प्रखंड पंचायत अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ गोल्डन सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उसके घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से हम लोग काफी मर्माहत हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वे और उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. इस दौरान सुपौली पंचायत के मुखिया अनोखा देवी, पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया पति मोबारक अली आदि ने भी सांत्वना दी. फोटो :—16 पूर्णिया 14- मृतक के परिजनों को सांत्वना देते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है