झड़प में पिता-पुत्र की मौत पर वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जतायी संवेदना
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ वार्ड 44 हवा महल के समीप एक सप्ताह पूर्व मामूली विवाद में पिता-पुत्र की पीटकर हत्या कर दिये जाने को लेकर रविवार को विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मृतक के परिजनों से मिले.
पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ वार्ड 44 हवा महल के समीप एक सप्ताह पूर्व मामूली विवाद में पिता-पुत्र की पीटकर हत्या कर दिये जाने को लेकर रविवार को विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मृतक के परिजनों से मिले. सतडोभ गांव में वीआइपी जिलाध्यक्ष विजय महलदार व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी और एसडीपीओ से बात की गयी है. परिजनों को जो भी सहायता की जरूरत है वो पूरी की जायेगी. इस मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. फोटो. 25 पूर्णिया 20- परिजन से मिलते वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है