पूर्णिया. स्थानीय कोर्ट स्टेशन स्थित राम चरित मानस प्रचार समिति ने राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रचार समिति के अध्यक्ष अजीत लाल एवं समिति के सचिव केशव कुमार गिरी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी के असामयिक निधन पर सभी काफी मर्माहत हैं. समिति के सदस्यों ने संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोशी कॉलोनी के परिसर में रामायण पाठ का आयोजन किया और मुख्य पुजारी की आत्मा को ईश्वर से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की. सचिव ने कहा कि उनके निधन से करोड़ों राम भक्तों, सनातनी के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं पाठ करने वालों में केशव कुमार गिरी, नित्यानंद यादव, दिनेश पूर्वे, राजेन्द्र पंडित, उपेन्द्र पासवान, शंकर सिंह, राघव साह, अशोक कुमार सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है