भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव के निधन से शोक
दी श्रद्धांजलि
शोकाकुल परिवार से मिल सांसद पप्पू यादव ने दी श्रद्धांजलि
पूर्णिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव का मंगलवार को नवरतन स्थित निज निवास पर निधन हो गया. जनसंघ काल से भाजपा तक उनकी बड़ी भूमिका रही. राम मंदिर शिला पूजन कार्यक्रम के पूरे बिहार के अध्यक्ष रहे. भाजपा के चुनाव चिह्न पर 1989 में लोकसभा का चुनाव लड़े और उसके पश्चात पूर्णिया सदर विधानसभा सीट से भी भाजपा के प्रत्याशी रहे. उनके पुत्र राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव वर्तमान में जन स्वराज पार्टी के पूर्णिया जिला अध्यक्ष हैं. निधन की खबर सुनकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उनके नवरतन हाता स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सांसद ने शोकाकुल परिवार से मिलकर दुख की इस घड़ी में सांत्वना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पप्पू यादव ने कहा कि ब्रजकिशोर यादव जी का निधन पूर्णिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपना जीवन समाज और राजनीति के लिए समर्पित किया था. उनकी सादगी, कर्मठता और सेवा भाव हमेशा याद किए जाएंगे. इधर, भाजपा नेता अनंत भारती ने कहा कि ब्रज किशोर बाबू पूर्णिया भाजपा के मजबूत स्तंभ थे. पार्टी में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने भी अपनी गहरी संवेदना जतायी है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, अफरोज आलम अखिलेश कुमार मोहन झा नीरज यादव रविंद्र कुमार सिंह एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयवर्धन सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से समाज ने एक अति महत्वपूर्ण सामाजिक व्यक्ति को खो दिया है.फोटो- 29 पूर्णिया 26- ब्रजकिशोर यादव का फाइल फोटो
27- श्रद्धांजलि देते सांसद पप्पू यादवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है