धमदाहा के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी की माता के निधन से शोक

पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी की माता

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:34 PM
an image

पूर्णिया. धमदाहा के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी की माता निर्मला देवी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होने शनिवार की तड़के करीब चार बजे आखिरी सांस ली. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. वह अपने पीछे एक पुत्र एवं पांच पुत्री समेत भरा पूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गईं. कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष इन्दु सिन्हा, रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, दिनकर स्नेही, गौतम वर्मा आदि ने निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. पूर्णिया की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी की मां निर्मला देवी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होने कहा कि वह एक सामाजिक एवं धार्मिक महिला थी.उनके परिवार से मेरा परिवारिक रिश्ता था. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती ,भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह शामिल हैं.

फोटो- 16 पूर्णिया 26- निर्मला देवी का फाइल फोटो………………

निधन पर पप्पू यादव ने जताया शोक

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धमदाहा के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी की पूज्य माता निर्मला देवी और मरंगा निवासी अच्युतानंद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सांसद ने दोनों परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि निर्मला देवी जी और अच्युतानंद यादव जी के निधन से समाज ने अपने दो महत्वपूर्ण स्तंभों को खो दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिवारों को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें. शोक व्यक्त करनेवालों में सासंद प्रवक्ता राजेश यादव, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, बबलू भगत, इस्राइल आजाद, सुमित यादव, वैश खान, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, अरुण यादव, शंकर सहनी जियाउल हक आदि शामिल हैं. ………………………

निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति : लेशी सिंह

पूर्णिया. धमदाहा विधान सभा के पूर्व विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरनाथ तिवारी की माताजी निर्मला देवी के निधन पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेशी सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मंत्री श्रीमती सिंह ने पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी से दूरभाष पर बात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए माता जी के निधन पर शोक प्रकट किया.मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी की माता धर्मपरायण महिला थी. वे मेरे परिवार के सदस्य के समान थी. मैंने अपने परिवारिक अभिभावक को खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि माता निर्मला देवी से उनकाआत्मीय लगाव था. उनका आशीर्वाद,स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहता था. उनका निधन होना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version