अंतिम दर्शन के लिए शुभचिंतकों और समर्थकों की उमड़ी भीड़
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव के निधन से पूरा पूर्णिया में शोक में डूबा हुआ है. वह काफी दिनों से बीमार थे. अंतत: मंगलवार की सुबह छह बजे उन्होंने पटना के एम्स में अंतिम सांस ली. वह 80 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम पैतृक गांव मधेपुरा जिले के के खुर्दा गांव में किया गया. अंतिम यात्रा में सांसद पप्पू यादव, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, बहन डाॅ अनिता रंजन, उनके पति डॉ जितेंद्र सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में सांसद के परिवार और उनके समर्थक शामिल हुए. इससे पहले मंगलवार को दोपहर बाद पप्पू यादव के पिता के पार्थिव शरीर को पूर्णिया कोर्ट स्टेशन स्थित उनके आवास पर लाया गया. जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी के आंखे नम थी. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका, रूपौली विधायक शंकर सिंह, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो समेत विभिन्न दलों के नेता पप्पू यादव के आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने शोकाकुल पप्पू यादव समेत उनके परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया…………………..राहुल गांधी, हेमंत सोरेन व अखिलेश यादव ने निधन पर जताया शोक
इस क्रम में लोकसभा सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री सह सपा सांसद अखिलेश यादव, कटिहार सांसद तारिक अनवर ने फोन कर गहरा दुःख जाहिर किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सपा नेता शिवपाल यादव एवम उनके पुत्र, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री सह वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत उत्तर प्रदेश के 16 सांसदों ने भी अपना दुख व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.विभिन्न दलों के विधायक व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता शकील अहमद खां, पूर्व मंत्री मदन मोहन झा,जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज सिंह, महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन, इमारतें सरिया चेयरमैन मो शिवली, एमएलसी संजीव सिंह, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, हीना साहब, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, शिवानंद तिवारी ने भी पप्पू यादव के पिता के निधन पर अपनी गहरी संवेदना जतायी है.पूर्णिया निजी आवास पर बायसी विधायक मो रुकुमुद्दीन, सदर विधायक विजय खेमका, कसबा विधायक अफाक आलम, रुपौली विधायक शंकर सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार, प्राणपुर विधायक निशा सिंह , कोढ़ा विधायक कविता पासवान, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, पूर्व विधायक दिलीप यादव,रुपौली पूर्व विधायक बीमा भारती, फारबिसगंज पूर्व विधायक जाकीर अनवर पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, जिला परिषद चेयरमैन अररिया पप्पू अजीत, कटिहार नगर निगम डिप्टी मेयर मंजूर खान, पूर्णिया मेयर विभा कुमारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जन स्वराज पार्टी जिला अध्यक्ष बंटी यादव, भाजपा नेता भोला साह, जिला पार्षद, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.
पप्पू यादव की मां से मिल भावुक हुईं लेशी सिंह
पप्पू यादव के पिता के निधन पर मंत्री लेशी सिंह ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वे धार्मिक और समाजसेवी थे. सांसद के पिता से उनका व्यक्तिगत संबंध था. उनके निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. इससे पहले मंत्री लेशी सिंह पप्पू यादव के आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही सांसद पप्पू यादव की मां से मिलकर मंत्री लेशी सिंह भावुक हो गयीं. उनकी बहन डॉ अनीता से भी मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि स्व चन्द्रनारायण यादव विशाल हृदय के उदारवादी व्यक्तित्व थे. धार्मिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. उनके निधन से पूर्णिया-कोशी क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वे मेरे अभिभावक के समान थे. उनका मार्गदर्शन,आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहता था. उनका निधन होना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.समाज के लिए अपूरणीय क्षति : संतोष कुशवाहा
पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना जताते हुए कहा कि स्व. चन्द्रनारायन बाबू सामाजिक सरोकार से जुड़े एक राजनीतिक सख्शियत थे. वे आजीवन आनंदमार्ग से जुड़े रहे जो व्यक्तिगत जीवन मे उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को सांसद पप्पू यादव के कोर्ट स्टेशन स्थित पैतृक आवास पर उनके स्व पिता चन्द्रनारायण यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कही. दिल्ली से पूर्णिया लौटने के क्रम में श्री कुशवाहा सीधे श्री यादव के आवास पर पहुंचकर स्व यादव के प्रति संवेदना व्यक्त की. संवेदना व्यक्त करने वालों में जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, संजय राय, विनोद यादव,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा, आशीष कुमार आदि शामिल हैं.हम लोगों के पितातुल्य अभिभावक थे : विभा कुमारी
पूर्णिया. पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने सांसद पप्पू यादव के आवास पर पहुंचकर उनके पिता का अंतिम दर्शन किया तथा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. महापौर ने पूरे नगर निगम परिवार की ओर से स्व. चंद्रनारायण यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सांसद पप्पू यादव को सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा नगर निगम परिवार आपके साथ है. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि स्व. चंद्र नारायण यादव सामाजिक, आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों के चिंतक के साथ ही सामाजिक सरोकार के धनी थे. वे हम लोगों के पितातुल्य अभिभावक थे तथा उनका मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत था.फोटो. 18 पूर्णिया 8- पिता के पार्थिव शरीर को कंधा देते सांसद पप्पू यादव एवं उनके पुत्र
9- पप्पू यादव की मां को ढाढस बंधाते मंत्री लेशी सिंह10- श्रद्धांजलि देते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा
11- श्रद्धांजलि देते महापौर एवं जितेंद्र यादवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है