सरसी बाजार में 112 साल की पूनम देवी के गुजरने से शोक
सरसी बाजार स्थित निज निवास पर 112 वर्षीया पूनम देवी ने अंतिम सांस ली
प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के सरसी बाजार स्थित निज निवास पर 112 वर्षीया पूनम देवी ने जीवन की अंतिम सांस ली. उनके निधन पर शोकाकुल परिवारों से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि मिल कर ढाढस बंधाया तथा पूनम देवी को श्रद्धांजलि दी. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पूनम देवी मिलनसार थी. अक्सर हमारी मुलाकात होती थी और उनका आशीर्वाद मुझे प्राप्त होते रहता था. स्व पूनम देवी के पति स्व धर्मचंद जैन जानेमाने व्यवसायी थे. अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके निधन से शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करनेवालों में भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप झा, अखिलेश सिंह, स्थानीय मुखिया अजय चौहान, पूर्व मुखिया पिंकू साह, राज किशोर सिंह, उदय गुप्ता, राज कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश गुप्ता, बब्बू सिंह आदि शामिल थे. फोटो. 17 पूर्णिया 12 परिचय: श्रद्धांजलि देते विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है