पंकज बिहारी ने मंत्री संजय यादव से मिलकर दी बधाई
सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिहारी ने
पूर्णिया. पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिहारी ने गुरुवार को रांची में झारखंड सरकार के राष्ट्रीय जनता दल कोटे से मंत्री बने संजय यादव को बधाई दी है. गौरतलब है कि श्री यादव को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हेमन्त सरकार में जगह मिली है. इस बाबत बयान जारी कर श्री बिहारी ने कहा कि संजय यादव ने हमेशा गरीबों, पिछड़ों, दलितों औऱ वंचितों को हक़ दिलाने की लड़ाई लड़ी है औऱ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री यादव को मंत्रिमंडल में शामिल कर उनके संघर्ष को पहचान दिया है.कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि श्री यादव बतौर मंत्री भी वंचितों की लड़ाई को आवाज देते रहेंगे और उनके कार्यकाल में उनके विभाग का चौमुखी विकास होगा. बिहारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव के प्रति भी आभार जताते हुए कहा है कि संजय यादव जी राजद के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और उन्हें अपनी पसंद बनाकर तेजश्वी यादव ने आम कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है. कहा कि झारखंड में यूपीए की जीत विकास की जीत और राजनीतिक उत्पीड़न, जातीय और धार्मिक कट्टरता की हार है. फोटो- 5 पूर्णिया 2- संजय यादव के साथ पंकज बिहारी ……………. नोट- विज्ञापनदाता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है