हम ने नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष को दी बधाई

राजेन्द्र यादव ने दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:35 PM

पूर्णिया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में श्री यादव ने कहा है कि श्री सिंह भाजपा के समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं अपने मिलनसार और सौम्य व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. कहा कि वे आशा करते हैं कि न केवल उनके नेतृत्व में उनकी पार्टी बल्कि एनडीए भी राजनीतिक सफलता के नए मापदंड स्थापित करेगा. श्री यादव ने कहा कि एनडीए का घटक दल होने की वजह से हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है और हम उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. श्री यादव ने भाजपा के सभी नवमनोनित मण्डल अध्यक्षों को भी बधाई देते हुए कहा है कि उम्मीद है कि इस नयी टीम द्वारा बेहतर समन्वय के साथ आगे गठबंधन हित मे काम किया जाएगा. फोटो- 9 पूर्णिया 12- राजेन्द्र यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version