पूर्णिया. विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यहां पैदल मार्च कर अपने गुस्से का इजहार किया. यह पैदल मार्च पार्टी कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम से निकाला गया. पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि गत 24 जुलाई को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर विधानसभा के घेराव के दौरान पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी बरसायी. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये. सरकार पुलिस के बल पर आवाज को दबाने का प्रयास किया जो दुखद है. इसी घटना के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर पूर्णिया में आंदोलन किया गया. नेताओं ने कहा बिहार सरकार अपराध को रोकने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. लोगों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है. आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है. ऐसी स्थिति में इस सरकार को बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं बनता है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सिंह के आलावा वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, दिनकर स्नेही, एस एम झा, अखिलेश कुमार, मोहन झा, रविंद्र सिंह, जयवर्धन सिंह, अनिल राम, मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे. फोटो. 25 पूर्णिया 10-पैदल मार्च करते कांग्रेस नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है