बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च
बढ़ते अपराध के खिलाफ
पूर्णिया. पूर्णिया में बढ़ते अपराध के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ तख्ती लेकर नारेबाजी कर रहे थे. बाद में जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेख सद्दाम ने कहा कि पिछले दिनों हुई अबतक की सबसे बड़ी लूटकांड से आमलोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. व्यवसायी वर्ग भी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत हैं. उन्होने कहा कि हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बाद में उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएम से भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में पूर्णिया में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों पर अविलंब विराम लगाने, तनिष्क शोरूम लूट कांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने, व्यवसायी को मुकम्मल सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग शामिल है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैख़ सद्दाम, प्रदेश प्रवक्ता अजमेर करीम, प्रदेश सचिव सहवाज खान, कसबा विधानसभा अध्यक्ष शहनवाज शरीफ़, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ आलम, जिला सचिव हयात आलम, वसीम खान, मो के नगर प्रखंड उपाध्यक्ष इरशाद आलम, पूर्णिया विधानसभा अध्यक्ष मो. सुफियान आलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. फोटो- 30 पूर्णिया 3- प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है