Loading election data...

लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ें : डीएम

राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का कार्ड बनेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 6:25 PM

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि जिले में ऐसे लाभुक जिन्हे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हे मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से हर हाल में जोड़ा जाये. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने सभी 1329 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सुबह 8:00 बजे से आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य चालू करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि आम लोगो के बीच ऐसा भावना है कि सिर्फ राशन कार्ड में जिस परिवार के मुखिया का नाम दर्ज है उनका ही कार्ड बनाया जायेगा जो गलत है. राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का कार्ड बनेगा. इसके लिए सभी को जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जाकर विशेष अभियान की अवधि 31 जुलाई तक अपना कार्ड बनवा लेना होगा. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा सभी छूटे लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए यह जरूरी है कि विशेष अभियान अवधि के दौरान प्रति केंद्र अधिकतम लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल तथा राशन कार्ड साथ लेकर उनके संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जाना होगा. जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस विशेष अभियान को पूरी तरह सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version