12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम बोर्ड की बैठक में कई योजनाओं पर बनी सहमति, कई मुद्दों पर लिये गये प्रस्ताव

कई मुद्दों पर लिये गये प्रस्ताव

पूर्णिया. नगर निगम बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत गत बैठक की संपुष्टि पर विचार-विमर्श के साथ प्रारंभ किया गया. बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के समेकित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के विकास, सफाई कार्य के लिए यांत्रिकीकरण हेतु उपकरण क्रय, जलजमाव से मुक्ति हेतु स्ट्राम वाटर ड्रेनेज योजना से संबंधित नालों के चयन, वार्डों के प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड लगाए जाने, वार्डों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी अधिष्ठापन, नागरिक सुविधाओं के अन्य एवं नए प्रयासों सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श किए गये. कई योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया जबकि कई मुद्दों पर प्रस्ताव भी लिए गये.

जलजमाव से मुक्ति दिलाना सबसे बड़ी चुनौती : महापौर

बैठक को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की शुरुआत हुई है. इसके प्रथम चरण में केवल 87 करोड़ रुपए का आवंटन राज्य सरकार द्वारा हुआ है. इस राशि से बड़ी मुश्किल से पांच-छह नालों का कार्य हो सकेगा. जबकि ऐसे दर्जनों नाले बचे हुए रह जाएंगे. जब तक सभी नालों का कार्य नहीं होगा तबतक शहर को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी. कहा कि हमारे बगल के शहर कटिहार को 300 करोड़ की राशि मिली लेकिन हम इस मामले में पीछे रह गए. उन्होंने सांसद पप्पू यादव से आग्रह करते हुए कहा कि इस दिशा में हमारी मदद की जाय ताकि हमारी सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो सके.

कचरा निस्तारण केंद्र हांसदा का होगा चहारदीवारी

बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र के हांसदा में बने कचरा निस्तारण केंद्र में समेकित ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के विकास पर सहमति बनी.कचरा निस्तारण केंद्र हांसदा का चहारदीवारी से घेराव किया जाएगा. साथ ही ठोस एवं तरल कचरा से कंपोस्ट निर्माण भी किया जाएगा. वहीं शहर में साफ-सफाई के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने का निर्णय लिया गया. नगर निगम द्वारा नालों की साफ-सफाई के लिए सुपर सकर मशीन, सेक्शन मशीन, लीटर-पीकर मशीन आदि की खरीदारी का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी 46 वार्डों के लिए दो-दो ई-रिक्शा कुल 92 ई-रिक्शा खरीदने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

मुख्य स्थलों पर लगेगा सीसीटीवी

नगर निगम के प्रवेश द्वार सहित वार्डों के प्रमुख चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वार्डों में प्रमुख स्थलों का चयन करते हुए सीसीटीवी लगाने पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

पार्षदों ने उठाया साफ-सफाई का मुद्दा

इसके अलावा कई वार्डों के पार्षदों ने वार्डों में साफ-सफाई का मुद्दा उठाया. पार्षदों ने कहा कि वार्डों में प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है और ना ही सही ढंग से डोर टू डोर कचरा का उठाव हो पाता है. पार्षदों की बातों को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने संबंधित एजेंसी को चेतावनी देते हुए इसमें सुधार लाने की बात कही.

तीन वार्डों को मिलाकर बनेगा पार्क

वहीं तीन-वार्डों को मिलाकर पार्कों के निर्माण एवं डेवलप का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर भी वाटर एटीएम लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए द्वितीय फेज के लिए नालों के चयन पर भी प्रस्ताव मांगा गया.

इन पार्षदों ने किया शिरकत

बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त बिनोद कुमार सिंह, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद, बड़ा बाबू उमेश प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद ऋषभ कुमार, कुमारी खुशबू, मेरीसतीला टोप्पो, ममता सिंह, कमली देवी, पूनम देवी, स्वपन घोष, कृष्ण कुमार पासवान, जितनी देवी, अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान, प्रीती पांडे, कल्याणी राय, बबली कुमारी, मो0 सिताब, प्रदीप जायसवाल, अमित कुमार सोनी, आतिश सनातनी, राजी हाशमी, नवल कुमार, चांदनी देवी, पूनम देवी, दीपा भारती, ऋतुराज यादव, आशा महतो, बबली कुमारी, फातिमा, लखेंद्र कुमार साह, राजीव रंजन सहाय, अर्जुन सिंह, मो0 गुलाब, अनिल उरांव आदि मौजूद थे.

फोटो-21पूर्णिया 45- बैठक में शिरकत करते महापौर, सांसद, उपमहापौर एवं अन्य

……………………………………………………………………………………………………..

काम ऐसा करें ताकि पूर्णिया शहर पूरे देश में नंबर वन बने: पप्पू यादव

पूर्णिया. नगर निगम बोर्ड की बैठक में सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता को नगर निगम से काफी उम्मीदें हैं. हम सभी जनता के सेवक हैं, तो क्यों ना हम सभी मिलकर अपने शहर को देश में नंबर वन बनायें एवं जब भी स्मार्ट सिटी का नाम आये, पूर्णिया उसमें अव्वल हो. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए नगर निगम का विकास होना काफी आवश्यक है. नगर निगम में काफी तेजी से विकास कार्य हो भी रहे हैं. कहा कि नगर निगम के विकास में हमारा पूरा-पूरा सहयोग रहेगा. यहां की मुख्य समस्या जलजमाव से निजात दिलाने में हरसंभव नगर निगम की मदद करूंगा. उन्होने महापौर, उप महापौर सहित सभी पार्षदों को बैठक में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया.इससे पहले महापौर विभा कुमारी, उप महापौर एवं पार्षदों ने सांसद श्री यादव का स्वागत बुके देकर किया.महापौर विभा कुमारी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि बोर्ड की बैठक में सांसद श्री यादव भाग ले रहे हैं. इससे पहले अमूमन ऐसा नहीं देखा जाता था कि सांसद बोर्ड की बैठक में उपस्थित होते थे. बैठक में भाग लेने के लिए महापौर ने सांसद पप्पू यादव के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि नगर निगम लगातार शहरवासियों के हित में काम कर रहा है लेकिन अभी भी हमारे सामने कई चुनौतियां है. इसका सामना करने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है.

फोटो. 21 पूर्णिया 46- बैठक में सांसद का स्वागत करतीं महापौर विभा कुमारी B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें