पीजी के नामांकन को लेकर बनी सहमति
नामांकन समिति की बैठक
पूर्णिया. बुधवार को नामांकन समिति की एक बैठक पीजी सत्र 2024-26 के नामांकन को लेकर कुलपति के कक्ष में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने की. सदस्य के रूप में डीन साइंस, डीन ह्यूमैनिटीज, डीन कॉमर्स, प्रधानाचार्य डीएस कालेज ,हेड होम साइंस ,महिला कॉलेज प्रधानाचार्य एवं मेंबर सेक्रेटरी डीएसडब्ल्यू मौजूद रहे. कमेटी ने निर्णय लिया कि छात्र-छात्राएं कम से कम अपना चार कॉलेज में एडिट करेंगे. सोशियोलॉजी, होम साइंस में केवल दो ही ऑप्शन है एवं म्यूजिक में केवल एक. उपरोक्त विषय में छात्र दो एवं एक ही एडिट करेंगे. छात्रों को सुझाव दिया गया कि खाली सीटों का आकलन कर कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट में एडिट करें. छात्र अपना ओरिजिनल सीएलसी और माइग्रेशन जरूर दें जो दूसरे विश्वविद्यालय से पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन कराएंगे. एडिट करने की तिथि 07.12.2024 से 09 .11.2024 तक एवं नामांकन की तिथि 11.12.2024 से 12.12.2024 निश्चय किया गया है. भूगोल बिषय में भी एडीट केवल दो (महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय) जगह ही करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है