आठ मतदान केंद्रों को दूसरे भवन में शिफ्ट करने पर विचार-विमर्श
भवानीपुर
भवानीपुर. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर प्रखंड स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ प्रखंड कार्यालय के वेश्म में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बीडीओ श्री शर्मा ने कहा कि सर्वोदय आश्रम की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गयी है. सर्वोदय आश्रम में मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें मतदान केंद्र संख्या 130 ,131, मतदान संख्या 73,74 और मतदान संख्या 155 ,156, 157, 158 सहित कई मतदान केंद्र को युक्तिकरण हेतु नए भवन के लिए प्रस्ताव पारित कर भेजा गया है. अगले आदेश आने के बाद इन मतदान केदोंं को अन्यत्र स्थापित किया जाएगा जिससे मतदान करने आए मतदान कर्मी को किसी कठिनाई का ,सामना नहीं करना पड़े. मौके पर जदयू के प्रखंड संयोजक ललन कुमार राय कांग्रेस के प्रखंड मो आसिफ आलम राजद के प्रखंड अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम हम के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम सहित कई लोग बैठक में शामिल थे. फोटो. 5 पूर्णिया 18- बैठक करते प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है