23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल की घटनायें पूर्णिया को अशांत करने की साजिश : खेमका

विधायक विजय खेमका ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर पूर्णिया जिला में लगातार दो व्यवसायी की हुई हत्या तथा धमकी-रंगदारी समेत अन्य अपराधिक घटना से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया. विधायक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही बनमनखी के रसाढ़ में सीएसपी संचालक तथा भवानीपुर बाज़ार में एक कृषक सह व्यवसायी की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी. पूर्णिया शहर में एक व्यवसायी को जाति सूचक गाली-गलौज के साथ जान मारने की धमकी दी गयी. इसी तरह चुनाव के उपरांत एक व्यवसायी से रंगदारी वसूलने की धमकी दी गयी. ये सारी घटनाएं पूर्णिया को अशांत करने की एक साजिश है. विधायक ने इसे पूर्णिया के लिए गंभीर एवं चिंता का विषय बताया है. पूर्णिया पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का सार्थक परिणाम अब तक जनता के बीच नही आया है. विधायक ने कहा है कि पूर्णिया में भयमुक्त वातावरण एवं सर्वांगिक विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सबका साथ पूर्णिया का विकास के मंत्र के साथ मिलकर काम करने की जरुरत है. विधायक ने पूर्णिया के आम अवाम तथा व्यवसायी भाईयो से कहा है कि किसी को भी घबराने एवं डरने की जरुरत नही है. सभी भयमुक्त होकर अपना काम करें. विधायक ने कहा अपराधी कोई भी हो कानून सबके लिए एक है. उपमुख्यमंत्री ने विधायक को आस्वश्त किया है कि पुलिस-प्रशासन द्वारा हत्या, अपराधिक घटना की जांच कर दोषी को कठोर सजा दिलाई जाएगी. विधायक ने घटना से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी दिया. फोटो-12 पूर्णिया 6- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलते सदर विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें