12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच 09 परीक्षा केंद्रों पर आज होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

नौ परीक्षा केंद्रों पर

पूर्णिया. बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर चयन के लिए बुधवार को परीक्षा होगी. इसके लिए जिले में 09 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा एकल पाली में 12:00 से 02:00 बजे अपराह्न तक होगी. डीएम कुंदन कुमार ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9:30 से प्रारंभ होगा तथा 11:00 पूर्वाह्न के पश्चात परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश निषेध रहेगा.परीक्षा के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर आने नही दिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने सभी स्टेटिक दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा अन्य प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को सभी परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करने तथा एडमिट कार्ड से मिलान करने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है. परीक्षा केंद्र में सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तथा मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध है ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा तथा ससीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी का लाइव फीड के स्ट्रीमिंग के द्वारा नियत्रण कक्ष में सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी पर्षद तथा जिला मुख्यालय से लगातार निगरानी रखी जायेगी.पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को जांच के दौरान सतर्क रहने तथा परीक्षा केंद्रों के चारो तरह सघन जांच करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 15 स्टेटिक दंडाधिकारि, 9 महिला पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.परीक्षा केंद्रों को 06 जोन में बांटा गया है तथा सभी जोन के लिए जोनल पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें