नौ परीक्षा केंद्रों पर आज होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, 4183 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

बिहार पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:52 PM

पूर्णिया. बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर चयन के लिए रविवार को जिले के 09 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें कुल 4183 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा एकल पाली में 12:00 से 02:00 बजे अपराह्न तक होगी. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9:30 से प्रारंभ होगा तथा 11:00 पूर्वाह्न के पश्चात परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश निषेध रहेगा.परीक्षा के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर आने नही दिया जाएगा. सभी प्रतिनियुक्ति स्टेटिक दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा अन्य प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को सभी परीक्षार्थियों का अचूक रूप से फ्रिस्किंग करने तथा एडमिट कार्ड से मिलान करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा केंद्र में मोबाइल के प्रयोग पर अनुमति नहीं होगी. साथ ही परीक्षा केंद्र में सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तथा मोबाइल फोन ले जाना पर प्रतिबंध है ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा तथा ससीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी का लाइव फीड के स्ट्रीमिंग के द्वारा नियत्रण कक्ष में सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी पर्षद तथा जिला मुख्यालय से लगातार निगरानी रखी जायेगी. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 14 स्टेटिक दंडाधिकारी, 9 महिला प्रयवेक्षक, 18 पुलिस पदाधिकारी , प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.परीक्षा केंद्रों को 05 जोन में बांटा गया है तथा सभी जोन के लिए जोनल पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version