Aanganbadi Centre: अमौर प्रखंड में दस साल से अधर में 81 अधूरे आंगबाड़ी केन्द्र का निर्माण
अमौर प्रखंड क्षेत्र के 25 पंचायतों में विगत एक दशक से 81 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य अधूरा है.
Aanganbadi Centre:अमौर प्रखंड क्षेत्र के 25 पंचायतों में विगत एक दशक से 81 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 81 आंगनबाड़ी के केन्द्र भवन का निर्माण अधूरा होने की सूचना संंबंधित पंचायत के मुखिया व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमौर से प्राप्त हुई है . योजना से संबंधित अभिलेखों की जांच की जा रही है. जांचोपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जा जायेगी. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2013-14 में ग्राम पंचायत राज व्यवस्था के तहत 13वीं वित्त आयोग योजना की आवंटित राशि से शुरू किया गया था . इसमें प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए 06 लाख 32 हजार की योजना राशि आवंटित की गयी थी. योजना का अभिकर्ता पंचायत सचिव को बनाया गया था. आरोप है कि योजना की पूरी राशि उठाव करने के बाद भी आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया.
Aanganbadi Centre:फर्श-प्लास्टर तो दूर, खिड़की-दरवाजा तक नहीं लगा
आलम यह है कि इन आंगनबाडी केन्द्रों में खिड़की, दरवाजा, प्लास्टर, फर्श, रंगरोगन आदि का कार्य नहीं हुआ है . इन एक दशक के अंतराल में अधिकांश पंचायत सचिव सह अभिकर्ता प्रखंड से स्थानांतरित हो चुके हैं . कई अभिकर्ता सेवानिवृत हो गये.
Aanganbadi Centre:कच्चे घरों में चल रही आंगनबाड़ी
इसका खामियाजा आंगनबाड़ी केन्द्र के कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धातृ महिलाओं व केन्द्र से जुड़ी किशोरियों को भुगतना पड़ रहा है .भवन के अभाव में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे किराए के कच्चे मकान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जबकि लावारिस हाल में यह आंगनबाड़ी केन्द्र भवन असामाजिक तत्वों का डेरा बना हुआ है.