नंदनिया में कनकई नदी पर पुल का निर्माण जरूरी
बैसा प्रखंड की नंदनिया पंचायत के नंदनिया कब्रिस्तान घाट स्थित कनकई नदी के धारा में लोग नाव के सहारे आवागमन करते हैं.
बैसा. बैसा प्रखंड की नंदनिया पंचायत के नंदनिया कब्रिस्तान घाट स्थित कनकई नदी के धारा में लोग नाव के सहारे आवागमन करते हैं. कनकई नदी के इस घाट होकर प्रखंड की 7-8 पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन होता है. बरसात के मौसम में लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है. कनकई नदी के पूरब पार लाखों की आबादी रहती है. जिनका चिकित्सा, शिक्षा, बाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित रौटा बाजार के भरोसे है. यहां के लोगों की जीविका का भी मात्र एक साधन रौटा बाजार ही है. मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा ने बताया कि नाव के सहारे इलाके के कई पंचायत हैं, जिनकी पूरी दिनचर्या रौटा बाजार पर निर्भर है. इनमें नंदनिया, मंझोक, मुंगराप्याजी, बलुआ गोस्तरा, धूसमल, सिरसी, कंफलिया और अन्य कई गांव शामिल हैं. पुल नहीं होने का नतीजा यह है कि आवश्यक सुविधाएं भी लोगों को सहजता से नहीं मिल पा रही है. लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए एक अदद पुल की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है