बैसा. प्रखंड के सीमलबाड़ी घाट पर कनकई नदी पर अब तक पुल निर्माण नहीं कराए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आवागमन की सुविधा नहीं मिलने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए कनकई नदी अभिशाप बन गयी है. कनकई नदी पर एक पुल निर्माण कर दिए जाने से बैसा प्रखंड के 10 पंचायतों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित जिला व अनुमंडल मुख्यालय पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. समाज सेवी इंजीनियर मो महफूज आलम ने सीमलबाड़ी घाट पर एक पुल निर्माण कार्य कराए जाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है . उन्होंने बताया कि कनकई नदी में सीमलबाड़ी घाट पर एक पुल बन जाने से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. फोटो – 20 पूर्णिया 23- सीमलबाड़ी घाट पर नाव के सहारे आवागमन करते लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है