15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनमनखी प्रखंड में चार नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण जल्द

बनमनखी प्रखंड

प्रतिनिधि, बनमनखी . बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के द्वारा बनमनखी प्रखंड के चार स्थानों पर स्वास्थ्य उप केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण की स्वीकृति मिली. इस बाबत जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि 2 करोड़ 20 लाख की लागत से प्रखंड के चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. वर्ष 2025 में निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभय राम चकला पंचायत के विनोबा ग्राम ,बिशनपुर दत्त पंचायत के धीमा ,धरहरा चकला भुनाई के हरीपुर मादी एवं महाराजगंज वन पंचायत के महाराजगंज में 55-55 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड के बुढ़िया एवं बेलतरी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है . इसी प्रकार प्रत्येक पंचायत में विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था संचालित हो तथा नवसृजित विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु सरकार राशि भी मुहैया कर रही है. महादेवपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शांति नगर लक्ष्मीपुर में 40 लाख 15 हजार की लागत से नया भवन निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित कर दी गयी है. लिलजू उच्च विद्यालय बुढ़िया में 28 लाख 29 हजार की लागत से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होगा. फोटो. 31 पूर्णिया 19 परिचय:- विधायक कृष्ण कुमार ऋषि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें