सर्दी-जुखाम से बचने के लिए करें तुलसी के पत्ते का सेवन : डॉ संजीव
चिकित्सक शिविर में 216 मरीजों का किया गया मुफ्त उपचार
पूर्णिया. पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के महेन्द्रपुर के विक्रमपुर पंचायत में लगातार दूसरी बार बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाया गया. इसमें 216 मरीजो को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श व मुफ्त मे दवा के साथ साथ पैथोलॉजिकल जांच की गयी. शिविर महेन्द्रपुर के विक्रमपुर पंचायत के पुस्कालय भवन में लगाया गया था. इसमें डा. संजीव कुमार, डा. अनुराधा सिन्हा , डा. सनोज कुमार यादव ने सभी को चिकित्सीय परामर्श दी. इसके अलावा मरीजों को मुफ़्त दवा भी दी गयी. शिविर में डाॅ संजीव कुमार ने ग्रामीणो को इस ठंड में सर्दी-जुखाम से बचने के लिए तुलसी के पत्ते का सेवन करने की सलाह दी. इसके अलावा सभी को अपने आंगन में एक औषधीय पौधों का वाटिका बनना चाहिए जिससे उस पौधों के फल व पत्तियों का सेवन कर अपना इलाज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिविर में मौसमी बीमारियों, पायल्स, हृदय रोगी, डायबिटीज, आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा थी. डा. अनुराधा सिन्हा ने बताया कि सभी मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी गयी. बताया कि इस शिविर में पुरूष व महिला मरीजों के साथ ही बच्चे व बूढ़े भी पहुंचे. पूर्व से घोषित इस कार्यक्रम में आए मरीजों को उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह भी दी गई. इस शिविर में मुखिया डोमन प्रसाद राम, सुजीत कुमार, सुशील कुमार गुडडू, प्रमोद कुमार,आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है